जेएमएस कुलदीप कोचिंग सेंटर से जेएसी 10वी रिजल्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
116
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: HDR ; sceneMode: 2; cct_value: 5583; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 97.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 32;

आयुषी 451,90.20% गणित में 100-95 अंक लाकर हुए कोचिंग टॉपर
विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार जेएमएस कुलदीप कोचिंग सेंटर सें जारी जेएसी 2024 के 10वी बोर्ड परीक्षा परिणाम पर सत प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए| आयुषी 451, अनुराधा 436, मनीष 425, कुमारी काजल 423, विशाल 408, अमित मंडल 403, पूनम 402 , अरविंद 401,सरस्वती 400, किशोर 400, संजू कुमारी 399, नेहा 398, अनित कुमारी 397, चांदनी कुमारी 394,

विनोद 393, सतीश 390, महेंद्र 387, बबीता 388, दामोदर 389, देवानंद 379, राम 379, मोनिका 378, अमीषा पटेल 374, मनोज 374, अमित साव 370, योगेश 370, नेहा 369, श्याम कुमार 365, दिव्या कुमारी 362, सूरज 358, संदीप 357, राहुल 357,प्रीति 356, चिंता कुमारी 355, अंजू 354, अजय 354, राजेश 353, पवन महतो 353, ओमप्रकाश 346,

राहुल 345, रंजीत 345, योगेंद्र 343, काजल कुमारी 343,संतोष 340, ज्योति 339,स्लोक 339, लक्ष्मी 337, उमा कुमारी 335, रानी परवीन 332, अजय महतो 330, दीपक महतो 327, मनीष पाण्डेय 327 अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं| कोचिंग सेंटर से कुल 90 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। शिक्षक कुलदीप प्रजापति जी ने सभी छात्रों को बधाई देकर ईश्वर से उज्जवल भविष्य की कामनाएं की| साथ ही कहा है कि किसी भी प्रकार की सफलता हासिल करना है तो मेहनत करना आवश्यक है.

छात्र इसी प्रकार निरंतर मेहनत करते रहे और भविष्य में इससे बेहतर सफलता हासिल कर अपने परिवार गाँव शहर का नाम रोशन करे। उन्होंने यह भी कहा है की सेशन 2024 – 25 में नामांकन 1 मई से शुरू होगी छात्र जल्द से जल्द अपना नामांकन करवा ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here