ईद उल फितर पूरे शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
190

 

*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को खुशियों व भाईचारे का पर्व ईद उल फितर पूरे शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| वही प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के टंडवा, गाल्होवार मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई और देश में सुख, शांति, समृद्धि सुरक्षा भाईचारे की दुआ मांगी गई| रमजान के महीने में 29 से 30 दिन के रोजे या रोजे पुरे करने के बाद मुस्लमान रमज़ान उल-मुबारक के मज़हबी ख़ुशी का त्यौहार मनाते हैं।

जो आज पुरे देश भर में मनाया जा रहा है | इस अवसर पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा उपस्थित हुए और सभी को गले लगाकर एक दूसरे को ईद उल फितर की शुभकामनाएं और मुबारकबाद दिए| उन्होंने कहा कि इस त्यौहार को सभी मिलकर मनाएं और एक-दूसरे को गले लगाएं और पिछले गिले शिकवे भूल जाएं। एक-दूसरे के प्रति दया भाव रखें ताकि भाईचारा, प्यार और एकता बनी रहे। उन्होंने कहा कि हम सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं चाहे वह दिवाली हो, ईद हो, होली हो या कोई और त्योहार हो।  सभी त्यौहार आपसी भाईचारे का एक मिसाल कायम रखती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here